भागलपुर याराना भक्त मंडल के द्वारा कल कावड़ यात्रा निकाला जाएगा । याराना भक्त मंडल के द्वारा निकाला गया कावड़ यात्रा में लगभग 50000 क्षदालु भागलपुर से जल भरकर बाबा बाशुकी नाथ के लिए रवाना होंगे। यह कावड़ यात्रा 2011 ई से लगातार निकल रहा है

इसको लेकर याराना भक्त मंडल के अश्वनी जोशी मोंटी ने कहा कि हर बार से इस बार का विशेष कावड़ यात्रा रहेगा। इस बार के यात्रा में शामिल भक्त भोलेनाथ से प्रार्थना भी करेंगे कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं पर गोलीबारी किया जा रहा है और हत्या हो रही है इसको बाबा बासुकीनाथ शांत करें।
आज के प्रेस वार्ता में याराना भक्त मंडल के कई सदस्य मौजूदथे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें