वाराणसी पुलिस के तरफ से अनोखा मामला देखने को मिला है जहां उनके द्वारा एक ऐसी पहल की गई है जो बेहद ही खास है. दरअसल इस बच्चे का नाम है रणवीर भाटी जिसकी जिसकी महज नौ साल है और वह कैंसर से जूझ रहा है. बच्चे का इलाज महामना कैंसर अस्पताल में चल रहा है
और ऐसी परिस्थिती में उसकी इच्छा थी कि वह आईपीएस ऑफिसर बनें, ऐसे में पीयूष मोर्डिया जी के कार्यालय में उसकी इस इच्छा को पूरा किया गया और उसे पूरे इज्जत और मान सम्मान के साथ वर्दी पहनाकर उसे आईपीएस ऑफिसर ने अपनी कुर्सी पर बिठाया और कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उससे मुलाकात की और उसके साथ समय बिताया.
एडीजी जोन वाराणसी द्वारा उनके एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर की गई जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा भावुक हो रहे हैं और वाराणसी पुलिस की इस अनोखी पहल के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. यह वीडियो ऐसा है जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी और यही वजह है कि इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा