भागलपुर में मिनीगन फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ है. बंगाल और बिहार एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी करवाई की है. कहलगाँव अमडंडा थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी मौत का सामान तैयार किया जा रहा था.
चाँदपुर गांव से बिहार और बंगाल की एसटीएफ ने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित व निर्मित बैरल के साथ 5 को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन मुंगेर एक खगड़िया का रहने वाला है. STF ने हथियार बनाने में प्रयुक्त मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है.
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने की बात सामने आ रही है. लेकिन भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने इस बात से इनकार किया है. एसएसपी ने कहा कि सभी से गहन पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें