प्रेमप्रेम


भागलपुर जिले के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलाघाट मोहल्ले में घरेलू हिंसा की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी प्रेमराज यादव ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी संजुला कुमारी को बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार को उस वक्त घटी जब संजुला अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौटी थी।

प्रेम

मामले की जानकारी के अनुसार, प्रेमराज लगातार अपनी पत्नी से पैसों की मांग करताथा। वह जिम खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये चाहता था, और पैसे न देने पर आए दिन मारपीट करता था। इसके अलावा, प्रेमराज के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी थे, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

घटना वाले दिन प्रेमराज ने संजुला को कई बार फोन कर घर बुलाया। जैसे ही वह घर पहुंची, ननद ममता कुमारी से कहासुनी हो गई। इसके बाद, ससुर रामचंद्र यादव, सास मुक्ति देवी और पति प्रेमराज ने मिलकर संजुला को एक कमरे में बंद कर दिया और पहले बेरहमी से पीटा। इसके बाद प्रेमराज ने उसे आठ बार चाकू मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल संजुला ने किसी तरह अपनी मां मंजू देवी को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही मां और भाई युवराज यादव मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की। गंभीर रूप से घायल संजुला और उसकी मां थाने पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दी। इलाज के इंतजार में संजुला थाने में ही बेहोश हो गई। बाद में पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मायागंज अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं। संजुला को ऑपरेशन थिएटर के पास करीब आधे घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पते देखा गया। अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण ऑपरेशन में देरी हुई। ट्रॉलीमैन बार-बार उसे अंदर-बाहर कर रहे थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने से रोका गया।

इस घटना के बाद संजुला के भाई युवराज यादव ने प्रेमराज और उसके पूरे परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि प्रेमराज की कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें मौजूद हैं और वह तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता था।

जोकसर थानाध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संजुला की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना ने न केवल घरेलू हिंसा की भयावहता को उजागर किया है, बल्कि अस्पताल की लचर व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *