भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि वह बहुत जल्द प्रशांक किशोर की पार्टी का दामन दाम लेंगे. कहा जा रहा है कि 2 अक्टूबर, 2024 को ही पवन सिंह जन सुराज के सदस्य बन सकते हैं. इस बात को हवा तब और मिलने लगी जब पवन सिंह ने जन सुराज के नेता आनंद मिश्रा से मुलाकात की. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही आनंद मिश्रा ने जन सुराज ज्वॉइन किया है. अब पवन सिंह और आनंद मिश्रा की मुलाकात होना कोई इतेफाक नहीं माना जा रहा है. इसके कई तरह से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
पवन सिंह और आनंद मिश्रा की मुलाकात ने पटना के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज पैदा कर दी है. सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह बहुत जल्दी ही प्रशांत किशोर की पार्टी का दामन थाम सकते हैं. गौर करने वाली बात ये कि कुछ पहले भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि ज्योति सिंह भी जन सुराज में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, ये अभी महज कयासबाजी भर है.
अब यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि आनंद मिश्रा और पवन सिंह दोनों ही लोकसभा चुनाव 2024 में इलेक्शन लड़ चुके हैं. सबसे अहम बात कि पवन सिंह और आनंद मिश्रा को बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा और हार गए. मगर, एनडीए भी इन दोनों की सीट से हार गया
बता दें कि भोजपुर सिनेमा के सबसे बेहतरीन सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. यहां पर उनको हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आनंद मिश्रा ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इन्हें भी हार मिली थी.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें