पुलिस की गश्ती टीम सामान्य तौर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में उसने एक बोलेरो गाड़ी रोकी. पुलिस ने जब इस गाड़ी की जांच की तो सन्न रह गई. इस गाड़ी में उसे एक युवती की लाश मिली, जिसकी हत्या कर ठिकाने लगाने की तैयारी में थे मुलजिम. पुलिस ने गाड़ी में मौजूद चारों मुलजिमों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मुलजिमों से हुई पूछताछ में प्यार और धोखे की एक ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई जो अक्सर फिल्मों में ही नजर आती है.
ये भी पढ़े – विधायक की कार से नवजात की दर्दनाक मौत ; तीन महिलाएं भी जख्मी ..
हत्या का यह मामला बांका जिले के सहायक थाना नवादा बाजार के अलीपुर का है. जबकि इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी धनकुंड पुलिस की गश्ती टीम ने की है. मुलजिमों से की गई पूछताछ से पुलिस को पता चला कि लाश शबनम भारती (25) नाम की युवती की है. शबनम का प्रेम प्रसंग राजेश नाम के लड़के से था. पर शबनम के घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ भागलपुर के सजौर के रहनेवाले एक लड़के से शादी करा दी. लेकिन शबनम वहां से भाग निकली और उसने अपने प्रेमी राजेश से शादी कर ली.
शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक चला. लेकिन प्रेमी राजेश यादव के घर के लोग इस शादी से खुश नहीं थे. इसका नतीजा यह रहा कि परिवार में खटपट रहने लगी. एक रोज किसी बात से नाराज होकर राजेश अपनी पत्नी शबनम को छोड़ कर कहीं और नौकरी करने चला गया. शबनम शकहरा पंचायत के अलीपुर के रहनेवाले सुनील पासवान की बेटी थी. जब राजेश अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया था तो शबनम ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी. तब राजेश शबनम के पास लौटकर आया और साथ रहने की बात कह अपने साथ शबनम को ले गया.
घर में दोबारा आई शबनम को राजेश और उसके परिजनों ने बीती रात मार डाला और लाश को ठिकाने लगाने के लिए धनकुंड, बबुरा होते हुए संहौला जा रहे थे. इसी बीच धनकुंड पुलिस के हत्थे ये सभी चढ़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए और मामले की जांच करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
ये भी पढ़े – 650 साल पहले समुद्र के बीच खो गया था यह शहर , वैज्ञानिकों के लिए बना मिस्ट्री ..
बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पति राजेश और उसके परिजनों शबनम की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे, तभी ये सभी पकड़ लिए गए. पुलिस के मुताबिक, बोलेरो से धारदार हथियार भी मिले हैं. पुलिस ने कहा है कि पत्नी के साथ किए गए विश्वासघात के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.