गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार फिर बाढ़ पीड़ित के बीच पहुंच चुके हैं हालांकि कल संध्या तक वह अपने पिताजी के श्राद्ध क्रम में लगे हुए थे आज सहरसा बाढ़ पीड़ित के बीच पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ लोगों का हिम्मत बढ़ाया बल्कि आर्थिक मदद के साथ-साथ सामुदायिक रसोई खोलने का भी पहल कर दिया साथ ही साथ उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जाति की राजनीति करती है
चुनाव के समय यहां सैकड़ों हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई पड़ते थे लेकिन इस भीषण संकट के घड़ी में जनता के लिए एक भी हेलीकॉप्टर क्यों दिखाई नहीं दे रहा सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल है ना तो सामुदायिक रसोई दिख रही है ना ही बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के वोट में तेल सही ढंग से दिया जा रहा है इस स्थिति में जनता अपने भाग्य भरोसे बैठी हुई है
पिछले तीन दिनों से इन लोगों को खाने के लिए नहीं मिला है हमारी ओर से जितनी भी हो सकेगा हम मदद करने के लिए तैयार हैं हर वह गांव में जहां सामुदायिक किचन की जरूरत होगी वहां मैं सामुदायिक किचन खोलूंगा वहीं स्थानीय नुनु यादव ने कहा की आजादी को तो बहुत साल हो गए लेकिन आज भी कोसी का इलाका गुलामी की जंजीरों में झगड़ा हुआ है हर साल बाढ़ का यह तबाही हम लोगों को बर्बाद करके चला जाता है उनकी आंखों में आंसू दिखे वहीं हजारों व्यक्ति घर से बेघर हो चुके हैं आईए आपको सुनाते हैं क्या कुछ कह रहे हैं संसद पप्पू यादव और स्थानीय लोग