जगदीशपुर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार की देर रात टहसूर घाट के समीप छापेमारी के दौरान लगभग 800 सीएफटी अवैध रूप से डंप की गई बालू जब्त की गई। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई, जिसमें घाट से अवैध बालू उठाने और उसे स्टॉक कर बेचने का खेल चल रहा था।
थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन खनन विभाग की टीम के सहयोग से मौके पर मौजूद बालू जब्त कर ली गई। इस मामले में खनन विभाग ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में टहसूर गांव के राजेश कुमार उर्फ कारू सिंह, मोहदीपुर के गौतम यादव, मनोरंजन साह, निशांत कुमार और अवधेश यादव का नाम शामिल है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और बालू का कारोबार न केवल राजस्व की भारी क्षति पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। अवैध खनन से नदियों का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है और स्थानीय क्षेत्रों में बाढ़ व कटाव की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है।
खनन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व भंडारण में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस भी ऐसे लोगों की पहचान कर रही है जो बालू माफियाओं को सहयोग कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी जगहों पर छापेमारी होगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि अगर इसी तरह लगातार सख्ती बरती जाए तो अवैध खनन पर रोक लगाई जा सकती है।