पुलिसपुलिस

बिहपुर । थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहपुर पुलिस को मंगलवार की देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भारी मात्रा में विदेशी व देसी शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस

बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्रमपुर गांव में एक युवक अपने घर के पास शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विक्रमपुर निवासी सोनू उर्फ मिलन यादव को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से गोल्ड कप ब्रांड की पांच व सेवन पीएम ब्रांड की 67 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई। कुल जब्त शराब की संख्या 72 बताई जा रही है।

इसी क्रम में गौरीपुर क्षेत्र के लत्तीपुर गांव में भी छापेमारी की गई, जहां से टुनटुन ठाकुर को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह देसी शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त बताया जा रहा है।

पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों से शराब के स्रोत व नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करी, बिक्री और सेवन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी शराब से जुड़ी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे ही नियमित अभियान चलाया जाए, तो क्षेत्र में शराब तस्करी और उससे जुड़ी समस्याओं पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है।

बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत इस तरह की कार्रवाइयों को सख्ती से अंजाम देना कानून व्यवस्था की मजबूती का संकेत है।

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *