आज मुख्य सचिव, बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 2 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होने वाले “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागों एवं जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भाग लेंगी।
बिहार सरकार द्वारा जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर इस सहकारी संस्था के गठन का निर्णय लिया गया है। पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित यह व्यवस्था जीविका दीदियों के लिए ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को और सरल बना देगी।
आज हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सहरसा के जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता श्री निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर सहित डीपीएम जीविका उपस्थित रहे।