सहरसा के पीएचईडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता के खिलाफ संवेदको ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद संवेदको ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 6 महीने उनलोगो द्वारा किये गए कार्य का भुगतान लंबित पड़ा है और भुगतान करने की मांग को लेकर सिर्फ अधिकारी आश्वासन देते है। जिस लंबित भुगतान को लेकर ही आंदोलन किया।

पीएचईडी के संवेदक अभिनव कुमार चौधरी, रेणु कुमारी रणवीर कुमार समेत अन्य ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में चुनाव के लिए तैनात सुरक्षा बलों के ठहराव एवं स्वच्छता अधिष्ठान एवं जलापूर्ति की व्यवस्था विभाग के निर्देश पर हमलोगो ने किया।

इस बीच 6 महीना बीत जाने के बाद भी हम लोगों का भुगतान नही किया जा सका है। संवेदको ने बताया कि करीब 70 लाख का भुगतान विभाग को किया जाना है और इस संदर्भ में विभाग के बड़े अधिकारी कोसी प्रमंडल के उच्च अधिकारी को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन भुगतान लंबित पड़ा है। उन लोगों के द्वारा आरोप लगाया गया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सिर्फ झूठा आश्वासन देकर टालमटोल करवैया अपना रहे हैं। ऐसे में थक हार आज हमलोगो ने विरोध प्रदर्शन किया है। अगर हालात फिर भी नहीं सुधरेंगे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *