उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के डींगरपुर मार्ग पर रविवार रात एक महिला ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर दी। महिला रोते हुए आरोप लगा रही थी कि उसका पति उसे और बच्चों को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था।
यह घटना जहांगीर अस्पताल के पास करीब रात 8:30 बजे हुई। सड़क पर जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। वायरल वीडियो में महिला पति को थप्पड़ मारती नजर आ रही है जबकि लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे।
इस ड्रामे के चलते सड़क पर जाम लग गया। हालांकि पति किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा और महिला उसका पीछा करते-करते थक गई। भीड़ छंटने के बाद यातायात सामान्य हो गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि महिला की ओर से तहरीर मिलती है तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।