पशुपशु

भागलपुर पशु संसाधन विभाग के द्वारा आज भागलपुर के समाहरणालय परिसर से चलंत मोबाइल सेवा को भागलपुर के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस चलंत मोबाइल सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमारी सिन्हा ने बताई की यह चलंत मोबाइल सेवा जिले के 16 ब्लॉक के लिए है इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है ।

पशु

यदि किसी को सेवा का लाभ लेना हो तो वह टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें संपर्क करने के बाद संपर्क करने वाले का रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद मोबाइल टीम के द्वारा पता लगाया जाएगा की सेवा पान वाले व्यक्ति पशुपालन विभाग से 2 किलोमीटर से यदि कम की दूरी पर है तो उसे पशुपालन विभाग बुलाया जाएगा नहीं तो खुद तुरंत मोबाइल सेवा की टीम उसके घर पर पहुंचेगी इस चलंत सेवा गाड़ी में लगभग सभी तरह की उपचार होगा इतना ही नहीं इस चलंत सेवा की गाड़ी में मवेशी को कृत्रिम गर्भाधान की भी सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *