परीक्षापरीक्षा

ना उम्र की सीमा हो, ना प्यार का हो कोई बंधन। प्यार सच में अंधा होता है। अंधा ही नहीं बहरा भी होता है। न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है। लोक-लाज उसके लिए कोई मायने नहीं रखता। बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है। जाति-धर्म भी उसके आड़े नहीं आता। समाजिक बंधन भी रोक पाने में असफल साबित होता रहा है। अपनी नई-नवेली भाभी को बाइक से एक देवर बीए पार्ट थ्री का एग्जाम दिलाने के लिए लाया। परीक्षा खत्म हुआ तो कॉलेज के गेट पर इंतजार करने लगा, मगर भाभी का पुराना प्यार उबाल मार रहा था।

परीक्षा

शम्भूगंज थाना इलाके में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। देवर के साथ बीए पार्ट-3 की परीक्षा देने आई भाभी फरार हो गई। अपने पति और ससुराल वालों को बिना बताए अपने प्रेमी के संग चली गई। एसएसपीएस कॉलेज में बीए पार्ट-3 की परीक्षा देने नवविवाहिता पहुंची थी।

नवविवाहिता के ससुराल वालों ने भागलपुर जिले के अकबरनगर पैन निवासी अभिषेक कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत की है। दरअसल, बांका के ककवारा की नवविवाहिता बीए पार्ट थ्री की परीक्षा देने देवर के साथ शंभूगंज आई थी। परीक्षा केंद्र के अंदर नवविवाहिता प्रवेश कर गई। इसके बाद उसका देवर पास के पेट्रोल पंप के नजदीक जाकर बैठ गया।

जब परीक्षा समापन की अंतिम घंटी बज गई तो देवर भाभी को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। जब काफी देर बाद भी उसकी भाभी नहीं आई तो देवर खोजने परीक्षा केंद्र के भीतर पहुंच गया। लेकिन वहां उसे नवविवाहिता नहीं मिली। इसके बाद उसने घर वालों को इसकी सूचना मोबाइल पर दी।

बाद में पता चला कि अपने पुराने प्रेमी अभिषेक के साथ वो चली गई। नवविवाहिता के देवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि तीन माह पहले उसके भाई की शादी हुई थी। शंभूगंज थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता के गायब होने की शिकायत आई है, मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *