नवगछिया। नगर परिषद नवगछिया द्वारा शहरवासियों को मच्छरों और डेंगू जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए व्यापक स्तर पर फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को यह अभियान वार्ड 18 और वार्ड 21 में चलाया गया, जिसमें संबंधित वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में कार्यालय कर्मियों द्वारा फॉगिंग कार्य संपन्न कराया गया। इस कार्य में नगर परिषद के मुख्य पार्षद तथा कार्यपालक पदाधिकारी के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
वार्ड 18 और 21 में हुए इस अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने फॉगिंग को लेकर संतोष जताया और नगर परिषद की इस पहल की सराहना की। फॉगिंग के समय मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर ने स्वयं निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का आकलन किया तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर परिषद पूरी तरह से सक्रिय है और नियमित फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव तथा साफ-सफाई के माध्यम से शहर को डेंगू और मलेरिया से मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर ने कार्यालय कर्मियों को मच्छरों के खिलाफ चल रहे इस अभियान में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां खासकर डेंगू, मलेरिया आदि गर्मी और वर्षा के मौसम में तेजी से फैलती हैं, ऐसे में नगर परिषद की जिम्मेदारी बनती है कि वह शहर को साफ-सुथरा रखे और नियमित फॉगिंग कराए।
उन्होंने यह भी अपील की कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि वे घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकी की नियमित सफाई करें और नगर परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें।
नगर परिषद कर्मियों ने बताया कि फॉगिंग मशीनों के माध्यम से पूरे वार्ड में प्रमुख गलियों, मोहल्लों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर धुआं छोड़ा गया। इसका उद्देश्य मच्छरों को नष्ट कर उनके प्रजनन पर रोक लगाना है। फॉगिंग के लिए विशेष प्रकार के रसायनों का प्रयोग किया गया है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होते हैं लेकिन मच्छरों को प्रभावी ढंग से नष्ट करते हैं।
नगर परिषद की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अगले कुछ दिनों में अन्य वार्डों में भी फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा। एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत सभी 25 वार्डों में क्रमवार फॉगिंग की जाएगी। इसके अलावा नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और जनजागरूकता अभियान भी साथ-साथ चलाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से अनुरोध किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहे ताकि मच्छरों से राहत मिल सके। कई लोगों ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार समय रहते नगर परिषद ने पहल की है जिससे डेंगू फैलने की आशंका कम होगी।
नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। यदि जनप्रतिनिधियों और आम जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो निश्चित रूप से नवगछिया शहर को डेंगू व मच्छरों से सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा किलकारी बाल भवन में 3 से 22 जून तक रचनात्मक छुट्टियों का आयोजन