भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में एक शख्स की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गयी, इस मौत की वजह कहीं न कहीं जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है, क्योंकि मृतक की पत्नी यह कहती नजर आई कि मेरे पति ने तीन बार शराब पिया था इसके बाद सोने पर वह फिर उठे ही नहीं, मृतक की पहचान नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी कैलाश हरिजन के रूप में हुई है मौत के बाद परिवार वालो का साफ तौर पर कहना था कि मृतक की मौत देशी शराब पीने के कारण हुईं है हालांकि,प्रशासनिक स्तर पर जहरीली शराब से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है।
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
घटना के बाद नवगछिया पुलिस जिला के कई थानों के पुलिस मौके पर कैंप कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। परिजनों के अनुसार, गुरुवार के दिन मृतक कैलाश हरिजन ने अपने घर के बगल से हीं देशी शराब लाकर घर में हीं तीन बार शराब का सेवन किया था।
शराब पीने के बाद से ही उनकी तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद उसको स्वास्थ केंद्र गोपालपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक ने देशी शराब घर के बगल के बगीचे में शराब तस्करी करने वाले राहुल कुमार से लेकर पी थी।पत्नी का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था बगीचा में जाकर शराब पिया था मना करने पर मारपीट करता था कल भी तीन बार शराब पिया अंत में तीसरी बार शराब पीने के बाद वह सोया और फिर उसकी मौत हो गयी। परिजन उसे लेकर सीएचसी गोपालपुर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।