नेतानेता

खबर सहरसा से है जहां आज मधेपुरा से जेडीयू सांसद दिनेशचंद्र यादव के आगमन पर भव्य अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. पटेल मैदान आयोजित समारोह में एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्यां में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सांसद दिनेशचंद्र यादव को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया.

नेता
नेता

आपको बता दें कि बीते कल जेडीयू नेता जवाहर यादव की अपराधियों दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद आज यह अभिनंदन सह स्वागत समारोह को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. वहीं अभिनंदन सह स्वागत समारोह को लेकर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि यह लोगों के लिए खुशी की बात है चूंकि यह प्रोग्राम पहले से तय हो चुका था लेकिन कल हमारे जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या हो गई.

यह कार्यक्रम पहले से ही तय था इसलिए करना पड़ा. हम इस इलाके के लिए समर्पित हैं और इस इलाके के विकास के लिए कई सौगात मिली है. पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस वे की स्वीकृति मिली है, इस बजट में सड़क सेक्टर के लिए 26 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है.

पूर्णिया से पटना सड़क बनने के बाद सहरसा के लोग 2 घँटे में पटना पहुंच पाएंगे. इस इलाके के लोगों के लिए सामाजिक और आर्थिक स्तर पर कई लाभ मिलेगा. वहीं जेडीयू नेता जवाहर यादव की हत्या और कानून व्यवस्था के सम्बंध में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जवाहर यादव पार्टी के सम्मानित नेता थे जिनकी हत्या की गई पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *