नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड में शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) आशुतोष कुमार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
मामला आशा कार्यकर्ता की बहाली से जुड़ा हुआ है। इस्लामपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 20 की रहने वाली महिला रशीदा ने आशा कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन दिया था। चयन प्रक्रिया के दौरान जब वह स्वास्थ्य कर्मी आशुतोष कुमार से मिलीं, तो उसने बहाली पक्की करने के नाम पर 40 हजार रुपए की मांग कर डाली। रकम की डिमांड से परेशान महिला ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने पहले पूरे प्रकरण का सत्यापन कराया। जांच में रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
शनिवार को तय रणनीति के तहत पीड़ित महिला 40 हजार रुपए लेकर आरोपी के पास पहुंचीं। जैसे ही उसने रकम आशुतोष कुमार को सौंपी, पहले से मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें रिश्वत के पूरे 40 हजार रुपए बरामद हुए। पूरी कार्रवाई इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सत्यम प्रकाश और अन्य गवाहों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
निगरानी विभाग की इस टीम का नेतृत्व डीएसपी श्याम कुमार ने किया। उनके साथ निरीक्षक जोगेंद्र कुमार, एएसआई रवि शंकर और मणिकांत सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। कार्रवाई के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे आगे की कार्यवाही के लिए निगरानी न्यायालय, पटना ले जाया जाएगा।
डीएसपी श्याम कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की बातों की पुष्टि होने के बाद ही जाल बिछाया गया था। आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ना विभाग की बड़ी उपलब्धि है। इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग की गंभीरता और तत्परता साफ झलकती है।
नालंदा में हुई इस कार्रवाई के बाद आम लोगों में भरोसा जगा है कि यदि वे साहस दिखाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं तो दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में इस घटना से हड़कंप मच गया है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260