नवगछिया। शादी जैसे पावन अवसर पर बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। यह घटना नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह स्थित नवटोलिया मोहल्ले की है, जहां दूल्हा और उसकी मां पर कुछ युवकों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार की रात विवाह समारोह का आयोजन होना था। शादी से पहले की परंपरागत रस्में नगरह के वैसी काली मंदिर में पूरी की गईं थीं। रस्मों के बाद दूल्हा नीतीश कुमार मंडल, उनकी मां नंदनी देवी तथा अन्य परिवारजन और रिश्तेदार मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में डीजे की धुन पर युवाओं का एक समूह नाच रहा था। उनमें से कुछ युवक महिलाओं के बीच जाकर नाचने लगे, जिस पर परिवार के सदस्यों ने आपत्ति जताई।

परिजनों ने युवकों से महिला समूह के बीच डांस न करने की विनती की, लेकिन बात तकरार में बदल गई। देखते ही देखते गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने दूल्हा नीतीश कुमार मंडल और उसकी मां नंदनी देवी पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस युवकों की इस हिंसक हरकत से मौके पर भगदड़ मच गई। बारात निकलने से पहले की यह घटना शादी की खुशियों को गम में बदल गई।
परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया और घायल दूल्हा व उसकी मां को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना नवगछिया थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पहले भी डीजे बजाने और डांस को लेकर विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार बात काफी आगे बढ़ गई और शादी के माहौल को ही हिंसक बना दिया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावर युवक आसपास के मोहल्लों से आए थे और जानबूझकर बवाल किया गया।
नवगछिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार की ओर से अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना नवगछिया में विवाह समारोहों में बढ़ती असुरक्षा और अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े करती है। ऐसे पावन अवसर पर इस तरह की घटनाएं न केवल सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बन जाती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में डीजे और नृत्य के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें