नर्सनर्स

राज्य में लगभग 21 हजार नर्स और एएनएम की बहाली प्रक्रिया दो माह के अंदर शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी गई नर्सिग सेवा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जिलों से 15 दिनों के अंदर नर्स और एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस मिल जाएगा।

रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर अंत तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जाएगी। इसके बाद तकनीकी सेवा आयोग योग्य अभ्यथियों से आवेदन लेकर चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा। नई नियमावली के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के 6298 और एएनएम की 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारंभ में चयनित नर्स की नियुक्ति अस्पतालों में कर दी जाए। राज्य के सरकारी और निजी नर्सिंग संस्थानों से लगभग 28 हजार नर्सिंग स्टूडेंट प्रशिक्षित होते हैं।

नर्स
नर्स

राज्य में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद रिक्त

वर्तमान में राज्य में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद रिक्त हैं। ए ग्रेड और एएनएम के कुल 47 हजार 183 स्वीकृत पद हैं। इसमें वर्तमान में कार्यरत 27 हजार 13 हैं। ए ग्रेड नर्स के 17314 स्वीकृत पद हैं। इसमें 9668 कार्यरत हैं। यानी ए ग्रेड नर्स के 7646 पद रिक्त हैं। एएनएम के 29869 स्वीकृत पद में 17345 कार्यरत हैं। 29 हजार 869 नियमित एएनएम में सबसे अधिक स्वीकृत पद पटना जिले में 2110 है। यहां वर्तमान में कार्यरत एएनएम की संख्या 1133 है। यानी 977 पद रिक्त है। गया में 1654 स्वीकृत पद में 1045 रिक्त है।

भागलपुर जिले में 871 पद हैं रिक्त

शेखपुरा में 256 स्वीकृत पद में 73 रिक्त रह गये हैं। मुजफ्फरपुर में एएनएम के कुल स्वीकृत पद 822 हैं। इसमें अभी कार्यरत 728 हैं और 94 रिक्त पद हैं। मधुबनी में 1016 स्वीकृत पद में 442 रिक्त हैं। भागलपुर में 871 स्वीकृत पद में 205 पद रिक्त हैं। सीतामढ़ी में 1475 कुल स्वीकृत पद में 1171 रिक्ति हैं।

नर्स
नर्स

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान

बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *