राज्य के 19 जिलों में धान खरीद शुक्रवार से शुरू हो गई। पैक्सों से कहा गया है कि 17 फीसदी तक नमी रहने पर किसानों से धान खरीद लें। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
पहले दिन सहकारिता मंत्री ने वैशाली के तीन पैक्सों अमृतपुर, वैशाली और अबुल हसनपुर जाकर धान खरीद शुरू की। इससे पहले उन्होंने कहा कि खरीद की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले चरण वाले जिलों में खरीद के लिए 2282 समितियों का चयन किया जा चुका है। समितियों में भंडारण, बाटमाप, नमी मापक यंत्र आदि की व्यवस्था कर ली गई है। समितियों से कहा गया है कि 17 फीसदी तक नमी रहने पर किसानों का धान ले लें। अब तक 29478 किसानों ने निबंधन कराया है। उन्होंने कहा कि निर्देश दिया गया है कि किसानों को 48 घंटा के अंदर भुगतान कर दें। किसानों को बोनस देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही किसानों को सहायता दे रही है।
सिंचाई के लिए बिजली, खाद, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसलिए इस पर अभी विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि निबंधन में तेजी के लिए राज्य के करीब छह लाख किसानों को बल्क मैसेज भेजा गया है।