विहार के सहरसा में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधिकक्षक के नेतृत्व में निकाली गई फेल्ग मार्च सहरसा एसपी हिमांशू के नेतृत्व में सदर SDPO के साथ सैकड़ों पुलिस जवान बाइक पर सवार होकर थाना चौक से फलैग मार्च करते हुए विभिन्न चैक चौराहों का भ्रमण किया।
वहीं फैलैग मार्च करते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बनाए गए पुजा पंडालों में पहुंच कर शांति व्यवस्था के एलावे सुरक्षा व्यवस्था का एसपी हिमांशु ने जायजा लिया है। वही मिडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया दो दिन पहले भी एस डी पी ओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई थी सिमरी बख्तियारपुर में भी फ्लैग मार्च निकाली गई थी
कई प्रकार के QRT की टीम गठीत की गई है प्रत्येक पंडाल पर एक नोडल पदाधिकारी दी गई है ताकि किसी प्रकार की समस्या हो तो वहा समिति से जुड़ कर समस्या का हल किया जा सके ।
कई प्रकार के वाईक टीम का भी गढन किया गया है क्योंकि वाईक जल्दी पहुँच जाती है ‘ हमलोगों ने ट्रेकिक व्यवस्था में भी बदलाव लाया गया है। हम लोगों से अपील करते हैं कहीं भी वाईक पार्क न करें जितना हो सके पैदल ही दुर्गा पूजा का आनंद लें इसके अलावा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।
पूजा के दौरान शांति व आपसी सौहार्द में खलल डालने वाले सीधे सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे।दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए हैं।