भागलपुर मां आनंदी संस्था के द्वारा नाथनगर स्थित अनाथ आश्रम में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , यहां पर बच्चों के साथ दिये जलाए गए, बच्चों के बीच मिठाइयां भोजन सामग्री एवं ड्राइंग कॉपी कलर कलम पेंसिल रबर इत्यादि का भी वितरण किया गया, साथ ही संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी द्वारा फलदार वृक्ष लगा कर बच्चों को, पर्यावरण सुरक्षा और प्राकृतिक के मह्त्व को बताया,की संरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया, आज के बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को लेकर संस्था के सभी सदस्यों के साथ-साथ उपस्थित सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि जब भी कोई उत्सव होगा हम एक वृक्ष जरूर लगाएंगे।
वहीं संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने सभी छोटे-बड़े बच्चों से उनके वर्तमान की स्थिति और भविष्य मैं करियर के बारे में पूछा तो बच्चों ने कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई से ना कोई पुलिस बनकर देश की सेवा करने की बात कही। इस मौके पर संस्था के संस्थापिका प्रिया सोनी के साथ-साथ काफी संख्या में संस्था के सदस्य मौजूद थे। सभी सदस्यों ने बच्चों को आशीर्वाद दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।