राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सिगोरी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के क्रम में पिता और उसके दो मासूम बेटों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के घर में कोहराम मचा है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, एक की मौके पर मौत

मृतकों की पहचान करहरा गांव निवासी नीरज साव और उनके दो बेटे—आठ वर्षीय निर्मल कुमार तथा चार वर्षीय निर्भय कुमार—के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बीती रात अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। इसी दौरान छोटे बेटे निर्मल कुमार की मौत घर पर ही हो गई। पिता नीरज साव और दूसरे बेटे निर्भय को परिजन आनन-फानन में पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां से दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

दशहरा मेला देखकर लौटे थे तीनों

परिजनों ने बताया कि नीरज साव अपने दोनों बच्चों को लेकर पालीगंज के चंदोष में आयोजित दशहरा मेला और रावण दहन देखने गए थे। वहां डीजे और मेला घूमने के बाद उन्होंने कुछ गोलगप्पे खाए। घर लौटकर तीनों ने रोटी-भुजिया भी खाई थी। देर रात अचानक सभी की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही घंटों में तीनों की मौत हो गई।

मृतकों के परिजन भरत साव ने रोते हुए बताया—
“मेरा दामाद नीरज और दोनों नाती कल मेला घूमने गए थे। वहां गोलगप्पा खाया और घर आकर सबने रोटी-भुजिया खाई। रात में अचानक पेट दर्द शुरू हुआ। मेरा एक नाती घर पर ही चल बसा और दामाद व दूसरा नाती इलाज के दौरान मर गए।”

गांव में मातम, उमड़ी भीड़

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतकों के घर पहुंचे। महिलाओं की चीख-पुकार और बच्चों की करुण पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पूरे करहरा गांव में केवल एक ही चर्चा है कि आखिर तीनों की मौत कैसे हुई।

पुलिस और FSL टीम मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही सिगोरी थानाध्यक्ष प्रमोद साह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिगोरी थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया—
“करीब तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है। संभावना है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का हो सकता है। लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।”

फूड प्वाइजनिंग की आशंका

ग्रामीणों के अनुसार, दशहरा मेले में खाए गए खाद्य पदार्थ या घर में बने भोजन से फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं, ताकि मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके।

जांच जारी

वहीं स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *