नवगछिया। पुलिस प्रशासन में आंतरिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कई थानाध्यक्षों और पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत नदी थाना और कदवा के थानाध्यक्ष बदले गए हैं, जबकि कई थाना और अनुसंधान इकाई में भी फेरबदल किया गया है।

एसपी ने बताया कि पुनि संतोष कुमार शर्मा को नदी थाना के थानाध्यक्ष पद से हटाकर बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष सह मालखाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पुनि सुजीत कुमार वारसी को कदवा थाना से हटाकर पुलिस केंद्र नवगछिया में प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों थानाध्यक्षों का कार्यकाल दो वर्ष से भी कम रहा, लेकिन आंतरिक समीक्षा के आधार पर यह तबादला किया गया है। सुजीत कुमार वारसी पर लंबे समय से छुट्टी से लौटने में देरी करने पर कार्रवाई भी की गई।
अपर थाना गोपालपुर के पुअनि केशव चंद्रा को नदी थाना का नया थानाध्यक्ष सह मालखाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पुनि अमोद कुमार को मद्यनिषेध शाखा के साथ डीसीबी शाखा नवगछिया पुलिस केंद्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी देकर प्रशासन ने मद्यनिषेध शाखा के कार्यों को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में पुअनि अभिषेक कुमार मिश्र को आदर्श थाना नवगछिया से रंगरा थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। वहीं, पुअनि विकास कुमार को इस्माइलपुर थाना अनुसंधान इकाई से प्रमोट कर इस्माइलपुर थाना का अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई बनाया गया है।
इसके साथ ही पुअनि धर्मेंद्र कुमार को खरीक थाना से हटाकर भवानीपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पुअनि नीलमणि कुमार को पुलिस केंद्र नवगछिया से यातायात थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। यातायात शाखा में इनकी तैनाती से क्षेत्र में ट्रैफिक जांच और प्रबंधन को मजबूती मिलने की संभावना है।
पुअनि खुशबू कुमारी को परवत्ता थाना अनुसंधान इकाई से स्थानांतरित कर रंगरा थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। इन तबादलों के साथ नवगछिया पुलिस में नई ऊर्जा और कार्य प्रणाली में तेजी लाने की उम्मीद है। एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि तबादले नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं और इससे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध शाखा, अनुसंधान इकाई, और यातायात शाखा में पदाधिकारियों की सक्रियता से लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी। क्षेत्र में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामलों में भी सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। खरीक, भवानीपुर, रंगरा और इस्माइलपुर क्षेत्र में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई को भेजे गए पदाधिकारियों से लंबित केसों का शीघ्र निष्पादन कराने की योजना बनाई गई है।
एसपी ने कहा कि आने वाले समय में भी जरूरत के मुताबिक नवगछिया पुलिस में बदलाव किए जाएंगे ताकि पुलिसिंग में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। वहीं, आम लोगों की समस्याओं के निराकरण में भी नई तैनाती से तेजी आने की संभावना है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

