भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के शिक्षक 12 नवंबर से प्रमोशन की लंबी लंबित मांगों को लेकर आमरण अनशन पर जाने की घोषणा की है उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि विश्वविद्यालय ने उनका प्रमोशन रोक दिया है, जिससे नाराज होकर उन्होंने अनशन का निर्णय लिया हैआने वाले दिनों में कुलाधिपति डॉक्टर आर्लेकर के आगमन को लेकर शिक्षकों में उत्साह भी देखा जा रहा है।
खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम और मारवाड़ी कॉलेज महिला प्रभाग के उद्घाटन समारोह में अनशनकारी शिक्षक भी शामिल होंगे, हालांकि वे खाली पेट रहकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा किसी भी तरह से कुलाधिपति के कार्यक्रम में व्यवधान डालने की नहीं है बल्कि वे इसे भागलपुर के लिए सौभाग्य मानते हैं।
वही शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे अनशन जारी रखेंगे।