गोपालपुर प्रखंड के इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर कटाव की घटनाओं ने एक बार फिर जल संसाधन विभाग के दावों की पोल खोल दी है। पिछले पंद्रह दिनों में स्पर सात और नौ के बीच दो बार भीषण कटाव हुआ, जिससे करोड़ों रुपये की लागत से कराया गया कार्य धराशायी हो गया।
स्वतंत्रता दिवस से महज एक-दो दिन पूर्व स्पर आठ और नौ के बीच लगभग 125 मीटर लंबे हिस्से में अचानक कटाव होने से अफरा-तफरी मच गई थी। उस समय छह करोड़ रुपये की लागत से रिस्टोर कराया गया स्पर नौ पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जानकारी के अनुसार तटबंध की सुरक्षा के लिए ठेकेदार जयप्रकाश साह द्वारा 16 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 720 मीटर और 600 मीटर क्षेत्र में बोल्डर क्रेटिंग एवं रिवेटमेंट का कार्य करवाया गया था। लेकिन बारिश और गंगा की तेज धार के सामने यह सब टिक नहीं सका और तटबंध का तीन-चौथाई हिस्सा बह गया।
इसके बाद 24 अगस्त की देर रात स्पर सात के डाउनस्ट्रीम बुद्धचक-बीरनगर के पास लगभग 100 से 125 मीटर में फिर भीषण कटाव हुआ। इससे तटबंध का आधे से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस जगह को संवेदनशील बताते हुए विभागीय अभियंताओं को सतर्क किया था, लेकिन समय रहते गंभीर पहल नहीं की गई। विभाग की ओर से केवल औपचारिक तौर पर एनसी और नाममात्र का फ्लड फाइटिंग कार्य करवाकर तटबंध को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि उस समय जलस्तर और बढ़ जाता और पूरा तटबंध बह जाता, तो बीरनगर और आसपास के गांवों के घर-द्वार सब कुछ गंगा की धारा में समा जाता। ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि हर बार करोड़ों रुपये खर्च कर मरम्मत व सुरक्षा कार्य तो कराया जाता है, परंतु बरसात आते ही ये काम धराशायी हो जाते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि विभागीय लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी के कारण तटबंध की मजबूती केवल कागजों तक सीमित है।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार ने बताया कि संवेदनशील जगह पर एनसी और बंबो रोल का कार्य कराया गया था तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी। अचानक हुई कटाव की सूचना मिलते ही तत्काल फ्लड फाइटिंग कार्य से तटबंध को बचाने का प्रयास किया गया।
फिर भी यह कटु सच्चाई है कि लगातार हो रहे कटाव और करोड़ों की लागत से बने कार्यों के ध्वस्त होने से तटबंध की स्थायित्व और विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि इस पर गंभीरता से ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा के गढ़िया रसलपुर में बाबा बकतौर की अद्भुत गाथा
रक्षाबंधन पर वीरता की मिसाल: कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवानों ने दी जान, 10 घायल
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260