गोपालपुर। बाढ़ व गंगा कटाव से ग्रामीणों को राहत दिलाने की दिशा में इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील ने गुरुवार को अभियंताओं की टीम के साथ स्पर संख्या सात और आठ के बीच पिछले वर्ष ध्वस्त हुए कट प्वाइंट तटबंध पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, मजबूती और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्य अभियंता ने बताया कि 242 मीटर में शीट पाइलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे तटबंध की मजबूती बढ़ी है और पानी का दबाव पड़ने पर रिसाव की समस्या नहीं होगी। 125 मीटर में मिट्टी भराई का कार्य कर तटबंध की ऊंचाई और चौड़ाई को सुदृढ़ किया गया है। इसके अलावा कंट्री साइड में जीओ बैग पीचिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है ताकि अंदरूनी कटाव को रोका जा सके। नदी साइड में बोल्डर क्रेटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है और अगले एक-दो दिनों में इसे पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर करीब-करीब सारे कटाव निरोधी कार्य पूरे करा लिये गये हैं। आने वाले बाढ़ सीजन और संभावित कटाव से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है। विभाग का प्रयास है कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर भी तटबंध को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे और ग्रामीणों की फसलें, घर और सड़कें सुरक्षित रहें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और बचे हुए कार्यों को तय समय पर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पूर्व कटाव निरोधी कार्यों को पूरा कर ग्रामीणों को राहत देने की दिशा में विभाग की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ई. संजीव शैलेश, कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार, सहायक अभियंता ई. अमितेश कुमार सहित अन्य अभियंता मौजूद थे। ग्रामीणों ने भी तटबंध पर चल रहे कटाव निरोधी कार्यों को देखकर संतोष जताया और कहा कि कार्य पूरा होने से इस बार बाढ़ के समय काफी राहत मिलेगी। तटबंध की सुरक्षा के लिए नियमित निगरानी और रखरखाव की भी मांग ग्रामीणों ने की ताकि बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।
मुख्य अभियंता ने कहा कि विभाग कटाव रोकने और तटबंध की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है ताकि इस क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें और बाढ़ के समय उनका जीवन प्रभावित न हो।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260