एसएसएफएक्स स्टूडियो और वेडिंग फिल्मीवाला द्वारा फिल्म “डॉक्टर बेटियां” का पोस्टर एवं टेलर आज लांचिंग किया गया जिसके मुख्य अतिथि भागलपुर मेयर बसुंधरा लाल ने फ़िल्म के राइटर, डाइरेक्टर सोमेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि लड़की की सुरक्षा, लड़कियों को पढ़ाना, सामाजिक तौर पर सुरक्षित कर आगे बढ़ाना ये समाज की जिम्मेदारी है। फ़िल्म के निर्माता बिट्टू यादव ने कहा कि फ़िल्म बच्चियों के शिक्षा पर आधारित है जिसे देखकर बच्चें कुछ बनने के लिए प्रेरित होंगे।

इस कार्यक्रम में शामिल डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मेयर बिना यादव, अरुणिमा सिंह,संगीत तिवारी,प्रदीप झुनझुनवाला, निरुपम कांतिपाल सहित शहर के कई गणमान्य सामिल थें सभी ने फ़िल्म के लिए बधाई दी साथ ही कहाँ कि इस तरह के विषय पर फ़िल्म बनाना समाज के लिए लाभकारी रहेगा।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका सुयश जैन, काव्या चौबे, संतोष झा, अर्पिता चौधरी और सोमेश यादव ने निभाया है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें