भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस और विश्व मानवता दिवस के उपलक्ष्य में द्वारिका न्यू दिल्ली के होटल रेडिसंस ब्ल्यू होटल में आई केन संस्था ने ह्यूमैनिटेरिएन एक्सिलेंस अवॉर्ड देने हेतू देश के करीब 76 वैसे व्यक्तियों का चयन किया था जो अपने निजी दायित्व के अलावा समाज हेतू पर्यावरण, जन कल्याण, लाइफ सेविंग, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इत्यादि क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।जिसमें बिहार से डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसाइटी, का बिहार से चयन हुआ था।
उनके द्वारा लगातर लाइफ सेविंग कार्यक्रम करने, संकट के समय अंग क्षेत्र के लोगों के बेहतरी के लिए जागरुकता एवं सहायता करने हेतू उन्हें फिलिनथरोपिस्ट ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया। उक्त होटल में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाते हुए लहराते हुए तिरंगा के साथ राष्ट्र गान के बीच यह सम्मान उन्हें महाभारत सीरियल के मशहूर किरदार गुरु द्रोणाचार्य किरदार निभाने वाले श्री सुरेंद्र पाल के हाथों मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दे कर किया गया।
आयोजक के द्वारा डॉ सिंह से जब पूछा गया कि आप एक व्यस्त चिकित्सक हैं आपको आज यह humaterian ecmxcellence award के तहत philinthropist of the year का सम्मान जो आपके मिल रहा है आप यह बताएं कि समाज सेवा की भावना कब जागृत हुई, इस पर उन्होने कहा कि हम ह्यूमन हैं और ह्यूमैनिटी एक नैसर्गिक ईश्वर प्रदत्त गुण है बस एक बार सहृदय सहस्नु सरल और सारगर्भित सोच अपने आप में लाने की शुरुआत करें फिर तो यह ह्यूमैनिटी का जज्बा जाता नहीं है ।
यह सोच परिवार , गांव, शहर तक ही सीमित नहीं रहता है इस तरह की सोच यदि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति में विकसित हो तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। डॉ सिंह ने इस सम्मान को अपने संस्था जीवन जागृति के सदस्यों का धरोहर बताया और कहा कि यह संस्था के सदस्यों एवं अंग क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद का प्रतिफल है
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें