शादियों के सीज़न में एक से बढ़कर एक घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं. जहां लोग अपनी शादी में कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, फिर भी कई बार कुछ न कुछ बाकी ही बच जाता है. कभी मेहमान नहीं खुश रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि दूल्हा-दुल्हन में से ही कोई असंतुष्ट हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ उत्तराखंड की एक दुल्हन के साथ, जिसने पसंद का लहंगा न होने की वजह से शादी ही तोड़ दी.
आपने शादी टूटने के कारण के तौर पर दहेज, दूल्हे का दुल्हन या फिर दुल्हन को दूल्हे का पंसद न करना सुना होगा, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि दुल्हन को लहंगा न पसंद आने की वजह से उसने शादी तोड़ दी. दूल्हे का कहना था कि वो 10 हज़ार का लहंगा लेकर आया था, लेकिन दुल्हन को वो पसंद नहीं आया. हद तो तब हो गई, जब दुल्हन ने इतनी छोटी सी बात को लेकर शादी ही तोड़ दी.
सस्ता लहंगा देखकर तोड़ दी दुल्हन ने शादी
ये घटना उत्तराखंड के हलद्वानी की है, जहां लड़की ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि उसे दूल्हे का लाया हुआ लहंगा पसंद नहीं आया. दूल्हे का कहना था कि उसने लखनऊ से 10 हज़ार का लहंगा दुल्हन के लिए मंगाया था, जो उसे पसंद नहीं आया. लड़की हल्द्वानी की तो लड़का अल्मोड़ा का रहने वाला है. दोनों की सगाई जून में हुई थी और इसी महीने शादी होनी थी. हालांकि इससे पहले ही डिज़ाइनर लहंगा न मिलने की वजह से लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.
पुलिस तक पहुंचा गया लहंगे का बवाल
दुल्हन ने शादी से जब इनकार किया, तब तक दूल्हे की ओर से शादी के कार्ड भी छपवाए जा चुके थे. ऐसे में ये मामला बढ़ते-बढ़ते कोतवाली तक पहुंच गया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया और वे अपने घर गए. दोनों परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. हालांकि घर जाने पर उन लोगों के बीच समझौता हुआ तो, लेकिन शादी टूट गई.