भागलपुर के कचहरी चौक के समीप गन्ना का जूस बेच रहे विक्रेता के ठेले पर रखें पैसा लेकर चोर भाग रहा था इसी बीच स्थानीय लोगों एवं जुस विक्रेता के सहयोग से चोर को पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई कर दी इसके बाद जूस विक्रेता ने उस चोर को कुछ देर अपने गमछे के सहारे पकड़ कर रखा उसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दिया
इसी बीच थाना की पुलिस आने से पहले मौके से फायदा उठाकर चोर भाग गया जिस समय विक्रेता चोर को पकड़कर रखा था उसी समय चौक पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी इसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस ने उस चोर को अपने कब्जे में लेना मुनासिब नहीं समझा ।
गन्ना जुस विक्रेता ने बताया कि यह युवक पहले भी कई बार उसके ठेले पर से पैसा लेकर भागा था हालांकि चोर के जेब से पैसा बरामद हो गया आप लाईव तस्वीरें में देख सकते हैं किस तरह चोर मौके से फायदा उठाकर भाग रहा है।
इससे भागलपुर पुलिस के ऊपर एक सवाल और है कि अभी त्यौहार का समय है और इस तरह चौक चौराहे पर तैनात जवान चोर को पकड़ने की बजाय मुख दर्शक बनी रहती है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इसी तरह चोर चोरी करके भागेगा और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी।