भागलपुर ट्रिपल आईटी भागलपुर को अब अपना भवन मिल गया है. 128 करोड़ की लागत से कैंपस में कई भवन बनाये गए हैं. कंप्यूटर और लाइब्रेरी भवन डायमंड स्ट्रक्चर का है जो काफ़ी आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है. यह IIIT भागलपुर का सिग्नेचर बिल्डिंग भी है.
बता दें की ट्रिपल आईटी भागलपुर के बच्चे अब तक भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में पढ़ाई करते थे. ख़ासकर बाढ़ के दिनों में बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती थी लेकिन नया भवन मिलने के बाद चीजें काफ़ी आसान हो गई है. बता दें की, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल वर्चुअल मोड से भवन का उद्घाटन किया था. यहाँ पढ़ने वाले बच्चे केंद्र की सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें