सैंडिस कंपाउंड टेनिस कोर्ट, भागलपुर में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवम सॉफ्ट टेनिस संघ बिहार के महासचिव धर्मबीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया । इस प्रतियोगिता में भागलपुर के विभिन्न स्कूलों व कई क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक व बालिका खिलाड़ियों ने अंडर 10 अंडर 12 अंडर 15 अंडर 18 व ओपन वर्ग की प्रतियोगिता में लगभग सौ ने शिरकत की। बच्चों के साथ-साथ सभी , बच्चों के अभिभावक भी प्रतियोगिता में बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए डटे रहे। उद्घाटन के बाद से रात 10:00 बजे तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण के रूप में आए मुख्य अतिथि के रूप में श्री राज सीटी एसपी, भागलपुर आए। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी व टी-शर्ट देकर पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि आप जमकर खेलो ।बिहार की सरकार ने खेल आंदोलन चला रखा है। ” दिल से खेलो मिलकर जीतो ” का नारा भी उन्होंने दिया। भागलपुर सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव जयंत कुमार, अध्यक्ष जयकरण पासवान,उपसचिव मानस कुमार यादव एवम सौरव कुमार, कोच फिरदौस आलम,रजनीश कुमार ,प्रवीण कुमार एवम संघ के अन्य सदयो ने पदक प्राप्त विजेताओं को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा ।
जो सितंबर माह में हो मोतिहारी में होने वाला है। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव श्री धर्मवीर कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप जमकर खेलो ।
ना सिर्फ भागलपुर और बिहार बल्कि देश का नाम आपसे ही रोशन होना है। सभी छोटे-छोटे बच्चों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। बच्चों ने भी खूब जमकर पसीना बहाया सभी बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत खुश थे। पुरस्कार वितरण के बाद धन्यवाद ज्ञापन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ भागलपुर के सचिव श्री जयंत कुमार ने किया ।
खेल प्रतियोगिता में पदक विजेताओं की सूची निम्न है :-
Under -10 category ( Girls)।
1st। – आयोनिजा कुमारी.
2nd। आरुषि शेखर
3rd। खुशबू कुमारी
Boys
1st- दक्ष कुमार
2nd- ओजस्वी रुद्र
3rd- समर स्वराज
3rd- अनय झा
Under -12 category
( Girls)
1st- स्नेहा कुमारी
2nd- प्रीत कश्यप
3rd-वेरोनिका रीडम
Boys
1st आस्तिक
2nd। गुनमय गोपाला
3nd सुभ श्रेय
3rd। त्रिशांत हिमांशु
Under -15 category
( Girls)
1st. श्रृष्टि
2nd। रचना भारती
3rd। भव्या शर्मा
3rd। प्रेरणा कुमारी
Boys
1st. सुदीप्तो
2nd। आशीष
3rd सिद्धार्थ शर्मा
3rd। केशव किशन
Under -18 category
( Girls)
1st एंजल कुमारी
2nd जागृति प्रेरणा
Open/men/single category
Boys
1st. प्रवीण कुमार
2nd। अक्षत मिश्रा
3rd। विक्रम
3rd। मनोहर कुमार