जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष झूठा श्रेय लूटकर खुद पीठ थपथपा रहे हैं। बिहार की आवाम इस बात से अवगत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2020 में सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने वर्ष 2025 तक सरकारी पदों पर बहाली का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंचाने का निर्णय लिया है। वहीं निजी क्षेत्रों में रोजगार सृजन का आंकड़ा लगभग 34 लाख तक जाएगा। नीतीश कुमार की संकल्पबद्धता और दूरदर्शिता से बिहार नौकरी देने के क्षेत्र में नित-नए आयाम स्थापित कर रहा है। राजद के झूठ और दुष्प्रचार से हकीकत को कभी नहीं बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता ने 15 वर्षों के अपने शासनकाल में एक ऐसा काम नहीं किया जो जनता के बीच जाकर गिनवाने लायक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *