झारखंड में एक बार फिर से हलचल है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि अब हेमंत सोरेन एक बार फिर सीएम बनेंगे. करीब छह महीने बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन झारखंड की कमान संभालते नजर आएंगे. असल में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य में सीएम के तौर पर वापसी करेंगे. गठबंधन के विधायकों के बीच सर्वसम्मति के बाद यह निर्णय लिया गया है. जानकारी गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया.
असल में चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दिया है. इस दौरान उनके साथ विधायक दल के नए नेता हेमंत सोरेन भी मौजूद थे और साथ में पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक दो तीन दिन में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा