हाजीपुर, 11 अक्टूबर 2025
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा गोलीबारी कर दी गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक इनकम टैक्स विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत धीरज कुमार हैं, जबकि दूसरा घायल उनका साला राकेश कुमार, निवासी समस्तीपुर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब धीरज कुमार अपने घर के पास स्थित जमीन की घेराबंदी करवा रहे थे। इस दौरान दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और घेराबंदी का विरोध करने लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और अचानक दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने गोली चला दी।
गोलीबारी में धीरज कुमार को तीन गोलियां लगीं, जबकि उनके साले राकेश को दो गोलियां लगीं। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइसेंसी बंदूक, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था, और उसी विवाद में यह गोलीबारी हुई है। उन्होंने कहा — “एफएसएल की टीम घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच कर रही है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।”
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
