बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. इसी बीच गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है — जनसुराज नेता और गया शहर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि वे इस हमले में बाल-बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार, गजेंद्र सिंह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि एक गोली स्कॉर्पियो की बॉडी पर लगी, जबकि दो से अधिक गोलियां निशाने से चूक गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
अपडेट जारी हैं……
