चुनावचुनाव

भागलपुर: जन सुराज पार्टी ने शिक्षा और सामाजिक उत्थान को केंद्र में रखते हुए अपना चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” घोषित किया है। इस अवसर पर भागलपुर जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस प्रतीक को अपनी विचारधारा का सार बताया।

चुनाव
चुनाव


जन सुराज मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष बाबुल विवेक ने चुनाव आयोग और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि **“स्कूल बैग महज एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक संकल्प है—एक बेहतर, शिक्षित और सशक्त बिहार का संकल्प।”** उन्होंने कहा कि यह चिन्ह पार्टी की उस सोच को दर्शाता है जो शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान को प्राथमिकता देती है।

प्रेसवार्ता में बाबुल विवेक ने बिहार की वर्तमान व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, **“राज्य की शिक्षा प्रणाली आज पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जहां एक समय नालंदा और विक्रमशिला जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय हुआ करते थे, आज वहां के स्कूलों में सिर्फ मिड-डे मील बचा है, पढ़ाई नहीं।”**

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान की बातें सिर्फ चुनावी वादों तक सिमट कर रह गई हैं। जमीन पर कोई ठोस काम नहीं दिखता। बाबुल ने कहा कि जब तक बिहार में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, तब तक राज्य की हालत नहीं सुधरेगी।

बाबुल विवेक ने “स्कूल बैग” को एक उम्मीद का प्रतीक बताया और कहा, **“जिस प्रकार एक बच्चा स्कूल बैग लेकर ज्ञान और भविष्य की ओर कदम बढ़ाता है, वैसे ही जन सुराज इस चिन्ह के साथ बिहार को तरक्की और बदलाव की राह पर ले जाना चाहता है।”**

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद जिला संयोजक अशोक झा, जिला सचिव अमर्त्य बांधुल, मुख्य चुनाव प्रभारी (नाथनगर) आशीष मणि, चुनाव प्रभारी (भागलपुर) अप्पू खान, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद विशाल और गोल्डन मंडल ने भी पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए पार्टी की योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों को साझा किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जन सुराज अब कोई आंदोलन नहीं, बल्कि एक विकल्प बन चुका है। यह बिहार के युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों की आवाज बनकर उभरा है, जो शिक्षा, स्वावलंबन और पारदर्शी प्रशासन की नींव पर राज्य का भविष्य लिखना चाहता है।

इस प्रकार “स्कूल बैग” के रूप में जन सुराज ने एक ऐसा चुनाव चिन्ह चुना है, जो हर आम और खास नागरिक को यह याद दिलाता है कि परिवर्तन की शुरुआत शिक्षा से होती है — और यही जन सुराज की प्राथमिकता भी है।

 

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *