बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत सारण जिले में भी 6 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से ठीक पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध गतिविधियों, हथियारों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सारण पुलिस ने नयागांव थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है।
सोनपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन
गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में नयागांव थाना पुलिस, सीएपीएफ की संयुक्त टीम ने राजापुर निवासी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नगदी, कीमती आभूषण और एक अवैध हथियार मिला।
23.71 लाख रुपये कैश बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान कुल 23 लाख 71 हजार 530 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके साथ ही—
एक ऑटोमेटिक पिस्टल
10 एटीएम कार्ड
कई बैंकों के चेकबुक
एक मोबाइल फोन
448.74 ग्राम सोना
379.70 ग्राम चांदी
बरामद की गई है। बरामद नकदी और आभूषणों के स्रोत की जांच के लिए पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी तेज
6 नवंबर को सारण जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 2020 के चुनाव में इन 10 सीटों में:
7 पर महागठबंधन,
3 पर एनडीए
को जीत मिली थी।
आरजेडी ने सोनपुर, परसा, गरखा, मढ़ौरा, बनियापुर, एकमा सीटें जीती थीं, जबकि मांझी सीट पर CPM को सफलता मिली थी। वहीं तरैया, अमनौर और छपरा पर भाजपा ने कब्जा कायम रखा था।
पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। नयागांव में हुई यह बड़ी बरामदगी चुनाव से पहले सुरक्षा तैयारियों की गंभीरता को दर्शाती है।
सारण पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की अवैध गतिविधि, लालच या दबाव की स्थिति उत्पन्न न हो सके।
