एक तरफ जहां बिहार सरकार जमीन का सर्वे करा कर जमीन विवाद को समाप्त करना चाह रही है वहीं दूसरी तरफ छोटी-छोटी जमीन को लेकर महाभारत जैसी स्थिति बन रही है जी हां ताजा मामला बिहार के सहरसा से है जहाँ सलखुआ थाना क्षेत्र के खुरेशान वार्ड नं 16 में दो पक्षों के बीच 6 इंच जमीन के लिए जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है
वही इस घटना के दौरान आधे दर्जन लोगो की घायल होने की सूचना है घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि 6 इंच जमीन विवाद का मामला है हमलोग अपना घर बना रहे थे तभी पड़ोसियों द्वारा कहा गया कि तुम्हारा कोई भी जमीन इधर नहीं बचा है जबकि हम लोगों की छः इंच जमीन दूसरे तरफ बची हुई थी यही विवाद धीरे-धीरे तूल पकड़ा और फिर उन लोगों के द्वारा हम लोगों को जमकर पीट दिया गया
जिसमें हमारे घर के लोगों को गंभीर चोटे भी आई है फिलहाल इनको लेकर हम लोग सदर अस्पताल आए हुए हैं वहीं यदि हम बात करें जमीन विवाद की तो बिहार सरकार सर्वे करा कर जमीन विवाद को रोकना चाह रही है लेकिन इस तरह के 6 इंच जमीन विवाद को रोकने के लिए खुद के साथ आपसी सहमति बनानी होगी नहीं तो इस तरह विवाद को कोई भी सरकार नहीं रोक सकती है आईए आपको सुनाते हैं क्या कुछ कह रहे हैं घायल के परिजन
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें