ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य के साथ मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर बिहार के सरकारी स्कूल की बदहाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरभंगा: बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल सभी को पता है. आए दिन सरकारी स्कूल के कारनामे सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में सामने आया है. जहां ईटहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिमराहा के प्राचार्य के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की. आरोप है कि प्राचार्य ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

लाठी-डंडों से किया वार: जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान के ईटहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिमराहा में बीते सोमवार की दोपहर गांव के कुछ लोगों पहुंचकर प्राचार्य से उलझ पड़े. प्राचार्य संजीव कुमार ने ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग और उग्र होकर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह शिक्षकों के बीच बचाव के बाद मामला शांत कराया गया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी डंडे से एक शख्स पर वार कर रहे हैं.

मामले की थाने में शिकायत: पीड़ित प्राचार्य ने बीडीओ, बीईओ और थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें गांव के ही लल्टू कुमार राय, दुर्गा प्रसाद राय और सुरेन्द्र राय पर आरोप लगाया गया है. शिकायत अनुसार तीनों दोपहर दो बजे स्कुल पर पहुंचे और मध्याह्न भोजन का रजिस्टर्ड मांगते हुए गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान प्राचार्य के सोने की चेन और पांच हजार रुपये छीन लेने की बात कहीं है. उपद्रवियों ने चावल वितरण पंजी फाड़ दी और रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.

उन लोगों ने रजिस्टर की मांग करने लगा. मैंने मना किया तो मारपीट करने लगे. इससे पहले इन लोगों ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि यदि रंगदारी नहीं दिया तो फोटो वायरल कर देंगे. यहां तक बच्चों को स्कूल आने से रोकने लगा. जब मैंन विरोध किया तो बात बढ़ गई. पहले से एक जमीन विवाद भी चल रहा है. इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गयी है” -संजीव कुमार, पीड़ित प्राचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *