गोपालपुर अंचल अधिकारी पर न्यायालय आदेश की अवहेलना का आरोप — सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार ने सोमवार को भूमि विवाद मामले में अनुमंडल अधिकारी नवगछिया के माध्यम से भागलपुर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने गोपालपुर अंचल अधिकारी पर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने और भूमि संबंधी निष्पादन कार्य में जानबूझकर विलंब करने का गंभीर आरोप लगाया।
कृष्ण कुमार के अनुसार, वर्ष 2022-23 से भूमि विवाद से जुड़ा मामला लंबित है। कई बार न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए जाने के बावजूद अंचल कार्यालय की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लगातार लापरवाही से क्षुब्ध होकर उन्होंने 15 अक्टूबर 2025 से अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा की थी।
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया द्वारा जांच का आदेश दिए जाने और शीघ्र निष्पादन का आश्वासन मिलने के बाद कृष्ण कुमार ने फिलहाल अपना अनशन स्थगित कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय सीमा में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि भूमि विवाद से संबंधित सभी कागजात और न्यायालय के आदेश की प्रतियां पहले ही अंचल अधिकारी को सौंपी जा चुकी हैं, इसके बावजूद निष्पादन नहीं किया गया। कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और अब न्याय केवल उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से ही संभव है।
अंत में उन्होंने जिला अधिकारी से अनुरोध किया कि न्यायालय के आदेशों का पालन कर शीघ्र निष्पादन कराया जाए, ताकि अनावश्यक विवादों से लोगों को राहत मिल सके।
