भागलपुर में गंगा का तेवर गर्म है लगातार जलस्तर बढ़ रहा है भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का पानी एनएच 80 के ऊपर से बह रहा है आधी सड़क कट चुकी है यहां पानी का तेज बहाव डरावना है गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
लेकिन कामगार लोग व स्कूली बच्चियां जान जोखिम में डाल कर तेज बहाव के बीच आना जाना कर रहे हैं प्रशासन ने लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ना ही यहां तेज बहाव को रोकने के कोई इन्तज़ाम किये जा रहे हैं फ्लड फाइटिंग कार्य नदारद है।
यहाँ एनएच 80 पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। गंगा नेसबौर इलाके के कई गांव जलमग्न है हालात भयावह है। कामगारो का कहना है कि मजबूरी है इस तरह से आना जाना करना पड़ रहा है कमाएंगे नहीं तो कैसे खाएंगे। इधर गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है……….
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जानबच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा
भागलपुर में गंगा का तेवर गर्म है लगातार जलस्तर बढ़ रहा है भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा का पानी एनएच 80 के ऊपर से बह रहा है आधी सड़क कट चुकी है यहां पानी का तेज बहाव डरावना है गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
लेकिन कामगार लोग व स्कूली बच्चियां जान जोखिम में डाल कर तेज बहाव के बीच आना जाना कर रहे हैं प्रशासन ने लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ना ही यहां तेज बहाव को रोकने के कोई इन्तज़ाम किये जा रहे हैं फ्लड फाइटिंग कार्य नदारद है।
यहाँ एनएच 80 पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। गंगा नेसबौर इलाके के कई गांव जलमग्न है हालात भयावह है। कामगारो का कहना है कि मजबूरी है इस तरह से आना जाना करना पड़ रहा है कमाएंगे नहीं तो कैसे खाएंगे। इधर गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है……….