हार के सहरसा से है जहाँ कोशी प्रमंडल सहरसा के कमिश्नर के सभागार मे राजनैतिक दलों के साथ नए वोटर के नाम जोड़ने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से कोशी प्रमंडल के कमिश्नर कुमार, सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, वहीं इस बैठक में स्थानीय बीजेपी के विधायक सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.
बैठक का उद्देश्य था कि वोटर लिस्ट में मुख्य रूप से छूटे हुए ट्रांजेडर, महिला और दिव्यांग को नए वोटर लिस्ट मे शामिल किया जाये. वही बैठक में शामिल बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सवाल उठाया कि नए वोटर के आड़ मे सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र मे रोहंगिया बांग्लादेशी लोग भी सक्रिय है. ऐसे मामले मे सत्यापन के बाद ही नए वोटर को जोड़ने पर प्राथमिकता दी जाये. इधर कोशी प्रमंडल के कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारी को नए वोटर को जल्द जोड़ने की दिशा मे कार्रवाई का निर्देश दिया. हेडलाइन लिखे