भागलपुर सावन के महीने में सुल्तानगंज से देवघर तक कच्ची कांवरिया पथ का नजारा देखते ही बन रहा है. इस दौरान एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवर और शिव के अनोखे भक्त देखने को मिल रहा है.
केदारनाथ आकार का कांवर लेकर पश्चिम बंगाल से सुल्तानगंज पहुंचे शिव भक्तों की टोली जो कच्ची कांवरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बन गया.
शिव भक्तों की स्टोरी ने अपने कंधे पर केदारनाथ मंदिर को उठाया है और सीने पर महादेव की तस्वीर छपा ली है. कच्ची कांवरिया पथ पर अन्य श्रद्धालु इस आकर्षक कांवर के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें