तीन नए आपराधिक कानून सोमवार से देशभर में लागू हो गए। इसके तहत देश में पहला मामला ग्वालियर में रविवार रात 1210 बजे बाइक चोरी का दर्ज किया गया।
वहीं, बिहार में पहली प्राथमिकी गया जिला स्थित राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने में दर्ज की गयी। सोमवार सुबह 7.45 बजे गया रेलवे जंक्शन से दो संदिग्ध राजेश पासवान और मोहित कुमार को चोरी के कई स्मार्ट फोन व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार ने इन पर केस दर्ज कराया है। हालांकि इसके तहत दिल्ली में पहला मुकदमा रेहड़ी वाले के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। संसद की लाइब्रेरी में सोमवार को पत्रकारों से गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में केस नए नहीं पुराने कानून के तहत दर्ज किया गया था।
वैशाली में सर्वाधिक 18 तो भागलपुर में आठ केस दर्ज
नए कानून के तहत राज्य में सबसे ज्यादा वैशाली में 18 केस दर्ज किए गए। इनमें 17 मामले ऑनलाइन दर्ज किए गए। भागलपुर में 8 मामले दर्ज किए गए।
इनमें से शाहकुंड में दोपहर 2.35 बजे जिले का पहला केस मारपीट का दर्ज किया गया। वहीं भागलपुर शहर में इशाकचक थाना में पहला केस दर्ज किया गया। बेगूसराय के मंसूरचक में महिला की हत्या और अरवल में दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ। गया में 5 और मुजफ्फरपुर में 4, मामले दर्ज किए गए।
महिला, बच्चों के मामलों को प्राथमिकता शाह
शाह ने कहा कि नए कानूनों में प्राथमिकता महिलाओं और बच्चों के मामलों को दी गई है। बच्चों और महिलाओं के प्रति अपराध पर नया अध्याय, जिसमें 35 धाराएं और 13 प्रावधान हैं, जोड़कर इसे और संवेदनशील बनाया गया है।
इसी प्रकार पहली बार बार मॉब लिंचिंग को परिभाषित और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें