नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 19वें ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कराटे चैंपियनशिप में भागलपुर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भागलपुर की बालिका खिलाड़ी रुद्ररानी रानी, जो इंटर लेवल उर्दू गर्ल हाई स्कूल की छात्रा हैं, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने जिले और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में देशभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों के बीच रुद्ररानी रानी ने दमदार मुकाबले खेले और अपने जज़्बे और मेहनत से सबका ध्यान आकर्षित किया। पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके कोच और परिजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है, और आगे भी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए मेडल जीतने का प्रयास करेंगी।

इस चैंपियनशिप के दौरान भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कोच मो. मसीउल ओला को कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन और सेको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया की ओर से ब्लैक बेल्ट 6th डॉन की उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा उन्हें रेनसी का टाइटल भी दिया गया। यह सम्मान उन्हें कराटे खेल में लंबे समय से दिए गए योगदान, उत्कृष्ट कोचिंग और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की उपलब्धियों के लिए दिया गया।

सम्मान समारोह में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमीशन मेंबर हंसी भरत शर्मा, बिहार के महासचिव सिहान पंकज कंबलि, स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान अभय कुमार अतुल सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। भागलपुर कराटे संघ के सचिव सिहान मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, इंटर लेवल उर्दू गर्ल हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. जिनत परवीन, इश्कचक थाना के आसिफ अख्तर, वीसी डॉ. फारुख अली, नाथनगर के विधायक अशरफ सिद्दीकी, जिला परिषद सदस्य अफ़ताब आलम समेत अन्य अतिथियों ने भी दोनों विजेताओं को बधाई दी।

भागलपुर कराटे संघ के अध्यक्ष मो. मसीउल ओला ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि पूरे भागलपुर का है। उन्होंने रुद्ररानी रानी की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि जिले में कराटे का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है और आने वाले समय में यहां से और भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चैंपियंस निकलेंगे।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली

रक्षाबंधन पर वीरता की मिसाल: कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवानों ने दी जान, 10 घायल

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *