खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत छह पंचायत के लोग पूर्व रूप से बाढ़ से त्राहिमाम है।दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा अब तक बाढ़ पीड़ितों के बीच कुछ जगहों पर नाव की व्यवस्था और पॉलिथिन वितरण किया गया है इसके अलावा एक जगह मात्र सामुदायिक किचन चल रहा है।जबकि मुख्य रूप से दियारा के चार पंचायत के लोग बाढ़ से त्राहिमाम है।उसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा कुछ नही दिया गया है।वही शुक्रवार को पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने निजी कोष से प्रखंड के अग्राहण गांव में जाकर कटाव पीड़ित और निसहाय परिवार के बीच सुखा राशन का वितरण किया वही पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा की लगातार चौथम प्रखंड के सभी बाढ़ प्रभावित परिवार के बीच सुखा राशन का वितरण किया जायेगा।

अग्राहन में बागमती नदी का कटाव काफी तेज हो गई है।अगर जल्द अग्रहण गांव में कटाव से सबंधित कार्य नही किए गए तो अग्रहण के मध्य विद्यालय सहित अग्रहण गांव का नामो निशान मिट जायेगा।वही मिथलेश यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया की अभिलंब अग्रहण गांव में पत्थर से बंडाल बनाया जाय ताकि गांव को बचाया जा सके।वही यादव ने कहा की दो से चार दिन में अगर कटाव कार्य नही हुआ तो मध्य विद्यालय अग्रहण कटाव की भेंट चढ़ जायेगा।

अग्रहण गांव में महंगी देवी, बाबूलाल चौधरी,चमकू चौधरी,बीरेंद्र चौधारी,बिलख चौधरी,लक्ष्मी चौधरी सहित कई लोगों का पिछले 6 महीनो में दर्जनों घर बागमती नदी में कट गया है उसके बाद भी हर दिन कटाव हो रही है।वही मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि कैलाश चौधरी, प्रकाश मिस्त्री, बिट्टू पंडित, उदय साह,उप मुखिया सुरेंद्र यादव, देवराम शर्मा,रतन साह, सिंधु आलम,लालकुंड चौधरी, उम्मी चौधरी,मुगल रजक,मनोज सिंह,रविंद्र यादव,पंकज चौधरी, सुपर चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *