खबर बिहार के सहरसा से है जहां कोशी रेंज डी आई जी मनोज कुमार ने सदर एसडीपीओ कार्यालय का अचौक निरक्षण किया सर्व प्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मान किया गया गार्ड ऑफ ऑनर लेते वक्त चुस्त दुरुस्त नहीं रहने के कारण नाराजगी जताई साथ ही सभी गार्ड को नियमित परेड और चुस्त दुरुस्त रहने के हिदायत दी।
मौके पर एसपी हिमांशु कुमार सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौजूद रहे। साथ ही साथ उन्होंने यह कहा कि डीएसपी का मूल कर्तव्य सुपरविजन और उसकी जांच का जिम्मा डीएसपी को ही सौंपा जाता है। किसी भी बड़े मामले में टीम गठन का अधिकार डीएसपी को मिलता है। डीएसपी अपने इलाके की कानून-व्यवस्था को सही रखने का जिम्मेदार भी होता है।
इलाके में शांति और सद्भाव कायम रहे, ये देखना डीएसपी का काम होता है। वही एसडीपीओ किसी जिले के सब-डिवीजन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की जांच करने और यातायात नियमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार होता है। वे जिले के पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करते हैं और सब-डिवीजन में पुलिस अधिकारियों के काम की निगरानी के लिए जिम्मेदार होते हैं। घंटो तक लम्बित कंडो का समीक्षा किया गया एवं जितने भी शाराब तस्कर जेल गए हैं सभी की सुची मांगी गई है तकि पता चल सके जेल जाने के बाद करोवार छोड़ दिया या क्राईम कर ही रहा है ।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें